कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफसर आरती लालचंदानी को उनके तब्लीगी जमात पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनका तबादला कर दिया गया है। इस बाबत बुधवार को रात १ बजे उनके तबादले को लेकर महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, लखनऊ की ओर से आदेश जारी हुआ था। इसके बाद कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने एएसएम और सीओ को रात में ही कॉलेज भेजकर हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी करवाई।
गौरतलब है की इसके पहले प्रोफेसर आरती तब्लीगी जमात पर अपने विवादस्पद टिपण्णी को लेकर कुछ दिनों पहले सुर्खियों में आ गयी थी। उनका वीडियो वायरल होने के बाद राजनैतिक पार्टिया और सामाजिक संघठन उनके इस्तीफे की मांग लगातार कर रहे थे।
इसके बाद मुख्यमंत्री ऑफिस ने दबाव में आकर शासन से पूरी घटना के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी जिसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को जांच की रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए थे। जांच की पूरी रिपोर्ट पिछले हफ्ते कानपुर जिलाधिकारी को सौप दी गई थी और रिपोर्ट को समझने के बाद शासन ने प्रिंसिपल के तबादले का फैसला लिया।