विजयादशमी पर मेरी रिहाई सांप्रदायिक शक्तियों के मुंह पर तमाचा : अयूब

प्रतापगढ़। पीस पार्टी के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर अयूब ने कहा कि न्‍यायाधीशों की तीन सदस्‍यीय सलाहकार समिति ने रासुका हटाकर उनकी रिहाई का मार्ग प्रशस्‍त किया जो विजयादशमी पर सांप्रदायिक शक्तियों के मुंह पर करारा तमाचा है। आरोप लगाया कि सांप्रदायिक शक्तियों ने एक षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल भिजवाकर उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई कराई।

अयूब ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्हें त्‍याग और बलिदान के त्‍योहार ईद-उल-अजहा के एक दिन पूर्व गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, लेकिन विजयादशमी के अवसर पर उनकी रिहाई सांप्रदायिक शक्तियों के मुंह पर करारा तमाचा है। इस घटनाक्रम से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है।

अयूब ने कहा, राजनीतिक रूप से पीस पार्टी एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में सामने है और हम किसी भी अत्‍याचार से भयभीत होने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘सांप्रदायिकतावादी’’ सत्‍ता को जरा भी शर्म है तो त्‍यागपत्र देकर जनता के आक्रोश का सामना करे।

First Published on: October 27, 2020 4:27 PM
Exit mobile version