
नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 103 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 23,540 हो गए।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि यहां कोविड-19 के 103 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 130 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई।
उन्होंने बताया कि यहां विभिन्न अस्पतालों में अभी 990 मरीजों का इलाज चल रहा है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि यहां वायरस के अभी तक कुल 23,540 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22,466 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से जनपद में अभी 84 लोगों की मौत हुई है।