नोएडा: फ्लैट में फंदे से लटकता मिला दंपत्ति का शव, हड़कंप


नोएडा। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को एक दंपत्ति का शव उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटकता मिलने से पूरे सोसाइटी में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। कुछ ही देर में फोरेंसिक और एसएफएल टीम भी आ गयी और आवश्यक साक्ष्य जुटाने में लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फ़िलहाल पुलिस इसे अभी आत्महत्या मान रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस -3 क्षेत्र के सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसायटी में रहने वाले विनीत सिंह तथा उनकी पत्नी श्वेता सिंह ने शुक्रवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि मृतक विनीत सिंह की बहन अनुराधा ने पुलिस को बताया है कि बृहस्पतिवार की रात को विनीत ने उन्हें एक ई-मेल किया। जिसमें उसने लिखा था कि वह अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या कर लेगा। उन्होंने बताया कि अनुराधा ने शुक्रवार दोपहर को मेल देखा। जब उसने अपने भाई व भाभी का फोन मिलाया तो उनका फोन नहीं उठा। तब उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा बंद था। घर का दरवाजा खोल कर पुलिस जब अंदर गई तो देखा कि एक ही फंदे से दोनों पति-पत्नी लटके हुए हैं।



Related