वाराणसी आगमन पर पीएम मोदी का भावपूर्ण स्वागत, ट्वीट कर कहा- ‘काशी पहुंचकर अभिभूत हूं’

काशी विश्वनाथ के अलौकिक परिसर के स्वागत में पूरी काशी शिव दीपावली की तरह सजी है।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। जिसके लिए प्रधानमंत्री विशेष विमान पर सवार होकर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। इसी के साथ ही मोदी की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पहुंचे।

इस खास अवसर पर काशी विश्वनाथ के अलौकिक परिसर के स्वागत में पूरी काशी शिव दीपावली की तरह सजी है। इसी के साथ ही लोगों को पीएम मोदी के काशी धाम के लोकार्पण का बेसब्री से इंतजार है।

वहीं प्रधानमंत्री के काशी पहुंचने पर स्थानीय लोगों के साथ गुजराती समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया, साथ ही उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की। जनता ने ‘मोदी, मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे भी लगाए।

प्रधानमंत्री मोदी ने काशी पहुंचकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि, ‘काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।’

फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी काशी के ललिता घाट पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई। यहां से अब वह कलश में जल भरकर बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

First Published on: December 13, 2021 12:44 PM
Exit mobile version