मुख्तार के गैंग पर पुलिस का एक्शन, अवैध बूचड़खाना मामले में 5 गिरफ्तार, फरार 3 पर इनाम

जेल में बंद बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के अवैध कारोबार और गैंग के सदस्यों के खिलाफ मऊ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में कई थानों की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने शहर के बीचों-बीच 20 साल से चल रहे अवैध बूचड़खाने पर छापेमारी कर उसे बंद करा दिया है।

मऊ। जेल में बंद बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के अवैध कारोबार और गैंग के सदस्यों के खिलाफ मऊ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में कई थानों की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने शहर के बीचों-बीच 20 साल से चल रहे अवैध बूचड़खाने पर छापेमारी कर उसे बंद करा दिया है। मौके से पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिन पर गैंगस्टर के साथ अन्य गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। इनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। वहीं मामले में फरार 3 आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर पशुओं की अवैध कटान और अवैध बूचड़खानों पर ये कार्रवाई की गई है। थाना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस टीम ने दबिश वाहन चेकिंग के दौरान गैंग लीडर शकील अहमद, एखलाक अहमद, जावेद अख्तर, अब्दुर्रहमान, अजमल कुरेशी को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि अब गैंग चार्ट तैयार कर 8 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआऱ दर्ज की गई। 

इनमें 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इन सभी की अवैध कटान से अर्जित संपत्ति को गैगेस्टर एक्ट में जब्त करने की कार्य़वाही भी शुरू कर दी गई है। बाकी 3 अभियुक्त फरार हैं। इनमें शकील अहमद, रिवान अहमद और मोहम्मद कैफ के विरुद्ध 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

First Published on: June 20, 2020 2:13 PM
Exit mobile version