फाफामऊ/बहरिया ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माटी कला बोर्ड का गठन तो किया गया लेकिन प्रदेश में कुम्हार समुदाय के लोगों को बोर्ड द्वारा कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराया जा रहा जबकि सरकार की तरफ से जारी निर्देश के आधार पर उत्तर प्रदेश के समस्त कुम्हारों को उक्त बोर्ड के माध्यम से मिट्टी के कार्य करने हेतु चाक व अन्य उपकरण का लाभ दिया जाना सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया है लेकिन जनपद में आज तक कुम्हार समुदाय के लोगों को कोई लाभ नही मिल रहा है। सीएम योगी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के मिट्टी से जुड़े कुम्हारों को उससे सम्बन्धित उपकरण भी निशुल्क दिया जाय और मिट्टी निकालने के लिए उन्हे पट्टा भी दिया जाय लेकिन आज तक जनपद के कुम्हारों को न तो पट्टा दिया गया और न ही उससे सम्बन्धित कोई उपकरण ही दिया गया जबकि जनपद के लाखों कुम्हार आज भी मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करते है और बदहाली का जीवन व्यतीत करने पर मजबूर है।
लॉक डाउन में सरकार द्वारा कुम्हारों को नहीं मिल रहा आर्थिक सहयोग
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिटटी के कार्य कर रहे कुम्हार समुदाय के लोगो को जनपद में कोई लाभ नहीं मिल रहा। जबकि सरकार की तरफ से लॉक डाउन के समय तीन माह तक आर्थिक मदत के रूप में एक हजार रुपये की मदत की घोषणा की गई लेकिन आज तक जनपद के कुम्हार लोगो को सरकार के इस व्यवस्था का लाभ नही मिल पा रहा है।