प्रधानमंत्री रविवार को करेंगे पाइप पेयजल परियोजनाओं का शिलान्‍यास

राज्‍य सरकार के प्रवक्‍ता के अनुसार इन योजनाओं की कुल लागत 5555.38 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के माध्यय से उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में हो रही पेयजल समस्या के लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। 

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 नवंबर को जल जीवन मिशन, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत विंध्य क्षेत्र के मिर्जापुर एवं सोनभद्र जिलों की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्‍य कार्यक्रम स्‍थल सोनभद्र जिले में विकास खंड चतरा के ग्राम पंचायत करमांव से इसमें शामिल होंगे।

राज्‍य सरकार के प्रवक्‍ता के अनुसार इन योजनाओं की कुल लागत 5555.38 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के माध्यय से उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में हो रही पेयजल समस्या के लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

First Published on: November 20, 2020 7:06 PM
Exit mobile version