सर्व सेवा संघ विवाद: पीएम मोदी को ज्ञापन देने से प्रशासन मना किया तो गंगा मां को करेंगे समर्पित


सभा में जय किसान आंदोलन के रामजन्म यादव, लोक समिति के नंदलाल मास्टर, छपरा से मनोहर मानव, इलाहाबाद से सत्येंद्र सिंह, सोनभद्र से विमल भाई ,आशा राय, अनीता पटेल, रामबचन आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।



वाराणसी। आज 4 जुलाई सविनय अवज्ञा सत्याग्रह का आज 45 वां दिन है आज भी आंदोलन को समर्थन देने के लिए लोगों का आना जाना जारी रहा प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, जौनपुर, छपरा, बक्सर ,आरा आदि जिलों से लोग आए और समर्थन किया। स्थानीय लोगों में कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्र, विधायक अजय राय, विजय पांडे, अपना दल के हरीश मिश्र, ग्राम प्रधान सधबा राजेश पटेल, योगीराज पटेल, अध्यक्ष पूर्वांचल किसान यूनियन, सभासद साजिद अंसारी, वकास अंसारी, बिलाल अंसारी आदि ने आकर अपना समर्थन व्यक्त किया है।

सभा में जय किसान आंदोलन के रामजन्म यादव, लोक समिति के नंदलाल मास्टर, छपरा से मनोहर मानव, इलाहाबाद से सत्येंद्र सिंह, सोनभद्र से विमल भाई ,आशा राय, अनीता पटेल, रामबचन आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

सभा में यह भी तय हुआ कि उजाड़ी गई बस्तियों में संपर्क करेंगे। 6 जुलाई को ऑल पार्टी मीटिंग की जाएगी और 7 जुलाई को एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगेगा। अगर प्रशासन मिलने के लिए अनुमति नहीं देगा तो फिर यह ज्ञापन हम मां गंगा में विसर्जित करेंगे और यह कहेंगे कि यह ज्ञापन अपने पुत्र को पहुंचा दें।

सर्व सेवा संघ और सामाजिक संगठनों के लोगों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर सांसदों से मिलेगा और इस मामले को उठाने के लिए उनसे निवेदन करेगा। हम बिहार, बंगाल, उड़ीसा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों से इस राष्ट्रीय विरासत को बचाने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखने के लिए निवेदन करेंगे।



Related