कासगंज मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

अलीगढ़। कासगंज जिले में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में पदयात्रा निकाली।

एएमयू के सूत्रों ने बताया कि छात्रों ने कासगंज में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर एएमयू परिसर स्थित डक प्वाइंट से बाबे सर सैयद गेट तक पदयात्रा निकाली और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

ज्ञापन में कासगंज मामले की उच्च न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश से समयबद्ध जांच कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में इस मामले के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और मृतक के परिजन को 50 हजार रुपये की सहायता दिए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई है।

गौरतलब है कि कासगंज जिले में मंगलवार को पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय अल्ताफ नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है।

First Published on: November 11, 2021 10:51 PM
Exit mobile version