तिरंगे में लपेटकर निकाली किसान की शव यात्रा, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज


पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में राष्ट्रीय ध्वज से सम्बंधित एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा। दरअसल, पीलीभीत जिले में एक किसान के शव पर तिरंगा रखा कर शव यात्रा निकाली गई। इस संबंध में पुलिस ने किसान की मां और भाई के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत मामला दर्ज किया है।

कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल होने यहां से एक युवक गया था जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार को मृतक के परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार एक शहीद की तरह किया।

पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि सेहरामऊ थानांतर्गत बारी बुझिया गांव का निवासी बलजिंदर (30) अपने दोस्तों के साथ 23 जनवरी को गाजीपुर बार्डर पर कृषि कानून के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होने गया था।

उक्त युवक, 24 जनवरी को लापता हो गया था। यादव ने कहा कि 25 जनवरी को सड़क हादसे में बलजिंदर की मौत हो गयी और इस संबंध में मामला दर्ज है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया।

इसकी सूचना मृतक के परिवार को दो फरवरी को मिली। अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को परिजन, शव को लेकर पीलीभीत अपने गांव पहुंचे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार परिजन शव को तिरंगे में लपेट कर अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

तिरंगे मे लपेट कर शवयात्रा ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के आधार पर सेरामऊ पुलिस ने मृतक के भाई गुरविंदर सिंह और मां जसवीर कौर सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



Related