मथुरा में चोरो ने मंदिर और मस्जिद से चुराया नकदी व कीमती सामान

मथुरा में चोरों ने एक मंदिर और एक मस्जिद को निशाना बनाया।

मथुरा। मथुरा में चोरों ने एक मंदिर और एक मस्जिद को निशाना बनाया तथा दोनों धार्मिक स्थलों में रखे दानपात्रों को तोड़कर नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि सुरीर थानाक्षेत्र के ओहावा रोड पर आमने-सामने स्थित मंदिर और मस्जिद में मंगलवार रात को चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि सुबह श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली।

मस्जिद के मौलाना हाफिज ताहिर हुसैन ने कहा कि चोर ना केवल दानपात्र से सारी नकदी ले गए बल्कि पंखा और अन्य सामान भी ले गए।

First Published on: November 18, 2021 10:36 AM
Exit mobile version