ट्रक को ओवरटेक करते समय गई तीन लोगों की मौत


बलिया। जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के नगरा मार्ग स्थित डकिनगंज चौराहे पर सोमवार की शाम करीब सात बजे एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान हुए हादसे में बाइक सवार तीन लोगों में से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

बताया जाता है कि पकड़ी थाना क्षेत्र के सरा गांव निवासी रमाकांत राजभर (48), किशुनदेव राजभर (45) और रामाश्रय राजभर (36) एक ही बाइक पर सवार होकर सिकंदरपुर से अपने घर सरा के लिए आ रहे थे। वह डकिनगंज चौराहे पर पहुंचे थे कि ट्रक को ओवरटेक करते समय उसके पिछले पहिए से धक्का लग जाने के कारण तीनों ट्रक के नीचे आ गए।

हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि मरने वालों में दो राजमिस्त्री व एक मजदूर था। तीनों काम करके शाम को एक ही बाइक से आ रहे थे।

 



Related