तेज आंधी से कई जगह पेड़-खंभे गिरे, विद्युत आपूर्ति बाधित


रविवार को तेज आंधी से कई जगह पेड़ उखड़े, विद्युत खंभे व लाइन भी टूट गई। इसके चलते शहर के लोहिया नगर व पटेल नगर में 33 केवी लाइन व खंभे टूटने से देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। वहीं, शहर भर में तीन से छह घंटे बाद सप्लाई चालू हो सकी। घंटों बिजली न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।



गाजियाबाद। रविवार को तेज आंधी से कई जगह पेड़ उखड़े, विद्युत खंभे व लाइन भी टूट गई। इसके चलते शहर के लोहिया नगर व पटेल नगर में 33 केवी लाइन व खंभे टूटने से देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। वहीं, शहर भर में तीन से छह घंटे बाद सप्लाई चालू हो सकी। घंटों बिजली न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रविवार को आंधी से जिले भर में कई जगह पेड़ उखड़कर विद्युत लाइन पर गिर गए। वहीं, कई स्थानों पर तीन से आठ घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी बाधित रही। लोहिया नगर व पटेल नगर में 33 केवी की लाइन व खंभे उखड़ने के चलते विद्युत कर्मियों को लाइन व पोल को ठीक करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। देर शाम तक बिजली आपूर्ति सुचारु हो सकी।
इसके अलावा मोदीनगर, लोनी व मुरादनगर में भी विद्युत व्यवस्था को चरमराकर रख दिया। शहर की बात करें तो पटेल नगर व लोहिया नगर में 33 व 11 केवी लाइन के खंभे टूट गए। यहां कुछ जगह विद्युत लाइन पर पेड़ उखड़कर गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। यहां देर शाम तक व्यवस्था दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा था।
वहीं, शहर भर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति तीन से छह घंटे बाद ही सुचारु हो सकी। इनमें प्रमुख रूप से राजनगर, संजय नगर, प्रताप विहार, विजय नगर, जीटी रोड, राकेश मार्ग, नेहरू नगर, कविनगर, नेहरू नगर, नवयुग मार्केट, सिहानी गांव, जागृति विहार, मेरठ रोड, नंद ग्राम, गोविदपुरम, पंचवटी, शास्त्री नगर, शालीमार गार्डन, पप्पू कालोनी, घंटाघर, दिल्ली गेट, चौपला, समेत पूरे जिले की कालोनियों की बत्ती गुल रही। इससे लोगों को बिजली के साथ पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ा।



Related