बलिया हत्याकांड के दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार


बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर ग्राम में सरकारी गल्ले की दुकान के आवंटन के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के मामले में बलिया कोतवाली के वैशाली होटल के पास से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। DIG आजमगढ़ रेंज सुभाष चन्द्र दुबे ने बताया कि आरोपी संतोष यादव और अमरजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने धीरेंद्र के भाई नरेंद्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया था। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में हनुमानगंज निवासी मुन्ना यादव, राजप्रताप यादव एवं दुर्जनपुर के राजन तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। डीआईजी आजमगढ़ सुभाषचंद दुबे ने बताया कि आरोपियों पर रासुका, गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर के तहत भी कार्रवाई होगी साथ ही संपत्ति भी जब्त की जाएगी।



Related