नेता की हत्या को आए मुख्तार अंसारी के दो शार्प शूटर्स को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया


यूपी पुलिस की एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। STF ने मुख्तार अंसारी के दो शार्प शूटर्स को प्रयागराज में एक एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों की पहचान वकील पांडेय उर्फ़ राजीव पांडेय और अमजद उर्फ़ अंगद के रूप में की गई है।


naagrik news naagrik news
उत्तर प्रदेश Updated On :

प्रयागराज। पंजाब की जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी की अदलात में पेश करने के लिए यहां की पुलिस कई दफा पंजाब सरकार से संपर्क कर चुकी है लेकिन माफिया से विधायक बने मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले नहीं किया गया। इस बीच यूपी पुलिस की एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ ने मुख्तार अंसारी के दो शार्प शूटर्स को प्रयागराज में एक एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों की पहचान वकील पांडेय उर्फ़ राजीव पांडेय और अमजद उर्फ़ अंगद के रूप में की गई है।

मारे गए दोनों शार्प शूटरों पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इन पर 8 साल पहले मुन्ना बजरंगी के इशारे पर वाराणसी में डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या करने का भी आरोप है। 50 हजार का इनामी वकील पांडेय मुख्तार अंसारी के साथ ही मुन्ना बजरंगी व प्रयागराज के दिलीप मिश्रा गैंग का शार्प शूटर था। यह अपने साथी अमजद के साथ बृहस्पतिवार को प्रयागराज में किसी नेता की हत्या की योजना से आया था। इस मुठभेड़ में दो दारोगा भी मामूली रूप से जख्मी हैं जबकि एसटीएफ के डिप्टी एसपी बुलेट प्रूफ जैकेट पहले होने के कारण बच गए।

बताया जाता है कि पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी अपाचे से पहुंचे दो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो वे फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में भदोही जिले के गोपीगंज थाना बड़ा शिव मंदिर निवासी वकील पांडेय उर्फ राजू और गोपीगंज खुर्द गांव निवासी अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिंटू गोली लगने से ढेर हो गया। वकील पांडेय पर विभिन्न थानों में दो दर्जन FIR दर्ज हैं और 50 हजार का इनाम भी घोषित था। अमजद पर डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।

वहीं, बदमाशों की फायरिंग में दारोगा अनिल कुमार और एक सिपाही गोली का छर्रा लगने से जख्मी हैं। जबकि STF के डिप्टी एसपी के बुलेट प्रूफ जैकेट में भी एक गोली लगी जिससे वे बच गए। पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बतया जाता है कि मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद वकील पांडेय व अमजद उर्फ पिंटू चाका के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा के लिए काम करने लगे थे। दोनों सुपारी किलर थे और यहां एक नेता की हत्या करने के इरादे से आए थे। पुलिस को मौके से 30 व 9 MM की पिस्टल व जिंदा कारतूस मिले हैं।



Related