यूपी विधानसभा चुनाव2022: चाचा शिवपाल से चुनावी गठबंधन करेंगे अखिलेश यादव

Satish Yadav Satish Yadav
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है उन्होंने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में अपने चाचा की ‘पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’ के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया हैं।

सैफई में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा है कि, “आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी चाचा की पार्टी प्रगतिशील समाज पार्टी और और सभी छोटे और क्षेत्रीय दलों के साथ चुनावी गठबंधन करेगी”। हालांकि पहले माना जा रहा था अखिलेश यादव मुलायम सिंह के 22 नवंबर को होने वाले जन्मदिन से पहले चाचा के साथ चुनावी गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने चाचा को इससे पहले ही यह ऐलान करके दिवाली का उपहार दे दिया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि, “वह चाचा शिवपाल को पूरा सम्मान देंगे और ज्यादा सम्मान करने का काम समाजपार्टी के लोग करेंगे” दरअसल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को दखते हुए सपा के मुखिया अखिलेश यादव सभी छोटे दलों को अपने गठबंधन में शामिल कर रहे हैं। जबकि चाचा शिवपाल लगातार एसपी के साथ गठबंधन को अपने बयान में कहा था कि मैं अपनी तरफ से सभी तरह से प्रयास कर लिए हैं, अब जवाब उस तरफ से आना है”।

अखिलेश ने भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा, लखनऊ में भारत के गृह मंत्री जी ने और यूपी के मुख्यमंत्री अपने मंच पर नहीं देख पाए कौन खड़ा है जिन पर आरोप है कि उन्होंने किसान के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर जान ले ली है। दरअसल, अखिलेश केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बात कर रहे थे, जिनके बेटे पर किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगा है। अखिलेश ने कहा, समाजवादियों ने संकल्प लिया है कि आज दिवाली पर स्मृति दिवस के रूप में सभी सपा के कार्यकर्ता किसानों के लिए एक दीया अपने घरों पर जलाएंगे।



Related