यूपी: भदोही की जुडिशल मजिस्ट्रेट की कोरोना से मौत, ऑक्सीजन लेवल हो गया था कम


भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) एमी सिंह (28) की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। मूल रूप से वाराणसी जिले की रहने वाली एमी सिंह 2018 बैच की पीसीएस (जे) सेवा की अधिकारी थीं। कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को बताया कि एमी सिंह की कोविड-19 संक्रमण रिपोर्ट आने के बाद उन्हें जीवन दीप अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात को ऑक्सीजन स्तर बेहद कम होने से उनकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि प्रदेश के भदोही जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण हो रहा है। पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित भाजपा के पूर्व विधायक पूर्णमासी पंकज समेत दो की मौत हो गई थी, जबकि एक साथ 241 नए मरीज मिले थे। तेजी से बढ़ते संक्रमण ने स्वास्थ्य और प्रशासन की की चिंता बढ़ा दी है।

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। होली के बाद से संक्रमण की रफ्तार जो आगे बढ़ी, वह थमने का नाम नहीं ले रही। हर रोज संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 15-20 संक्रमितों से शुरू हुआ सिलसिला अब 241 तक पहुंच गया है।



Related