यूपी विधान परिषद चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन दाखिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए भाजपा के सभी उम्मीदवार सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

पार्टी ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पार्टी उम्मीदवारों में राज्य भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शामिल हैं।

विधान परिषद की 12 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का सोमवार को आखिरी दिन है। ये सीटें 30 जनवरी को रिक्त हो रही हैं।

नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है।

मतदान 28 जनवरी को होगा और मतदान पूरा होने के एक घंटे बाद मतगणना होगी।

First Published on: January 18, 2021 1:18 PM
Exit mobile version