
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तीतरो थाना पुलिस ने एक फर्जी उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी पहचान पत्र, पुलिस की वर्दी, जूते, एक बेल्ट, दो आधार कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
सहारनपुर के देहात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया, ‘‘तीतरो कस्बे में एक चाट विक्रेता पर वर्दी का रोब डालकर पेसे की मांग करने के दौरान इस फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान नंद किशोर के रूप में की गयी है।
शर्मा ने बताया कि अभियुक्त पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर फर्जी परिचय पत्र दिखा कर भोले भाले लोगों पर रोब गांठ कर उन्हें झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर उनसे रूपये ऐठता था। तीतरो में जब वह वर्दी का रोब डालकर अकिंत ओर मोनू से जबरन वसूली करने का प्रयास कर रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।