BHU के छात्रों ने नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव का किया विरोध

काशी हिन्दू विश्विद्यालय (बीएचयू) में रिलायन्स इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाये जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए छात्रों ने धरना एवं प्रदर्शन किया।

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्विद्यालय (बीएचयू) में रिलायन्स इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाये जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए छात्रों ने धरना एवं प्रदर्शन किया।

धरना दे रहे छात्रों में से एक शुभम तिवारी ने कहा, ‘‘सिर्फ पूंजीपति की पत्नी होने के नाते नीता अंबानी को बुलाने का क्या मतलब है। जिन्होंने महिला सशक्तिकरण का उदारहण दिया हो उन्हें बुलाया जाए।’’

महिला अध्ययन एवं विकास केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर निधि शर्मा ने बताया कि नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाये जाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘अंबानी एक सशक्त महिला उद्यमी हैं। वह हमारे केंद्र से जुड़ती हैं तो पूर्वांचल की महिलाओं को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।’’

First Published on: March 17, 2021 11:47 AM
Exit mobile version