केंद्र और राज्य ने किसानों के साथ छल किया: अजय राय


कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने शुक्रवार को केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ छल करने तथा उनकी जमीन को प्रशासन के बल पर हड़पने का आरोप लगाया।


भाषा भाषा
वाराणसी Updated On :

वाराणसी। कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने शुक्रवार को केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ छल करने तथा उनकी जमीन को प्रशासन के बल पर हड़पने का आरोप लगाया।

उन्होंने बाबतपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि करखियांव में जिस दुग्ध संयंत्र का कल प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया, उसके लिए ली गई जमीन का अब तक सिर्फ चार किसानों को ही मुवावजा मिला है और 101 किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है।

राय ने कहा कि उन्होंने वास्तविक ‘डीड’ निकलवाई है, जिसमें सारा कुछ स्पष्ट रूप से लिखा है।

उन्होंने कहा कि दुग्ध संयंत्र के संदर्भ में उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने किसानों के हक में फैसला दिया, लेकिन इसके विपरीत सरकार ने बिना मुआवजा दिए पुलिसिया बल पर किसानों की जमीन ‘‘हड़पकर’’ जबरन यह संयंत्र लगवाया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के करखियांव में डेयरी संयंत्र का उद्घाटन किया था।



Related