
नई दिल्ली/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली फौरे पर पहुंच रहे हैं। वह दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरान उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हो सकती है। दिल्ली में सीएम गणमान्यों को महाकुंभ का निमंत्रण भी देंगे। साथ ही अयोध्या के मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी पार्टी आला कमान से चर्चा हो सकती है।
यूपी में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। सनातन धर्म से जुड़ी इस प्राचीन संस्कृति की भव्य तैयारियां चल रही हैं। महाकुंभ के जरिये योगी सरकार पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति की आभा का अहसास कराएगी। जिसको लेकर पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। वहीं दिल्ली के साथ मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है। इस सीट की निगरानी खुद सीएम योगी कर रहे हैं। साथ ही आधा दर्जन मंत्री और संगठन पदाधिकारी भी सीट पर विजयी पताका फहराने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी का आज का दिल्ली दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद वह नार्थ ब्लॉक जाएंगे, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की योजना है। इस दौरान दोनों नेताओं में तमाम मसलों पर चर्चा होगी। साथ ही महाकुंभ का आमंत्रण भी प्रदान करेंगे। इसके अलावा चर्चा है कि सीएम योगी पीएम से भी मिल सकते हैं और उन्हें कुंभ की तैयारियों की जानकारी दे सकते हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले सीएम की पीएम से मुलाक़ात हो चुकी है और महाकुंभ का निमंत्रण भी प्रदान कर चुके हैं। वहीं अब दोबारा मुलाकात के भी कयास लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सीएम की अन्य नेताओं से भी मुलाकात संभव है।
महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है। कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में तैयारी जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश राज्य रोडवेज परिवहन निगम, यानी यूपी एसआरटीसी, महाकुंभ में 7000 बसें चलाएगी। इस पहल का उद्देश्य प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत देना है। 7000 बसों के बेड़े में 200 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होंगी। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर और भी बसों को शामिल किया जाएगा।