बहन अनुप्रिया पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी सपा विधायक पल्लवी पटेल?


पल्लवी पटेल से अखिलेश यादव की राज्यसभा की एक सीट पर वोट के साथ साथ लोकसभा के भी एक सीट की डील हुई है। पल्लवी पटेल को मिर्जापुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। जिसकी घोषणा आज से लेकर कल तक हो सकती है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
उत्तर प्रदेश Updated On :

अपना दल का कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल की सपा से नाराजगी घटती हुई दिखाई दे रही है। पिछले दिनों राज्यसभा में सपा द्वारा उतारे गए प्रत्याशियों में दो अगड़ों को उतारने पर पल्लवी पटेल नाराज हुई थी। पल्लवी ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि पीडीए की बात करने वाले अखिलेश यादव नहीं दे रहे पीडीए को तवज्जो। पर अब अखिलेश यादव की मान मन्नवल के बाद पल्लवी पटेल सपा के पीडीए प्रत्याशी रामजी लाल सुमन को वोट देने जा रही हैं।

सूत्रों की माने तो पल्लवी पटेल से अखिलेश यादव की राज्यसभा की एक सीट पर वोट के साथ साथ लोकसभा के भी एक सीट की डील हुई है। पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरवादी) को एक सीट मिलने वाली है। पल्लवी पटेल को मिर्जापुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। जिसकी घोषणा आज से लेकर कल तक हो सकती है।

पल्लवी पटेल की मिर्जापुर लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के साथ ही मिर्जापुर का लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो सकता है क्योंकि पिछले दो बार से मिर्जापुर में पल्लवी पटेल की बहन अनुप्रिया पटेल सांसद है और इस बार भी वह एनडीए के खेमे से ये सीट मांग रही हैं।

पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव पर पिछले दिनों पीडीए को तवज्जो न देने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशियों को वोट न देने की बात कही थी फिर जब अखिलेश यादव ने उनको मनाया तो पल्लवी पटेल पीडीए प्रत्याशी रामजी लाल सुमन को वोट देने के लिए तैयार हो गई हैं । सूत्रों की माने तो इसी मान मन्नवल के बीच में पल्लवी पटेल को एक सीट भी देने के लिए अखिलेश यादव राजी हो गए हैं।



Related