योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक मैसेज यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस के वॉट्सएप नंबर पर आने के बाद हड़कंप मच गया। इस मैसेज में सीएम आवास के साथ ही यूपी के 50 अलग-अलग इलाकों में धमाके करने की धमकी दी गई है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक मैसेज यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस के वॉट्सएप नंबर पर आने के बाद हड़कंप मच गया।

इस मैसेज में सीएम आवास के साथ ही यूपी के 50 अलग-अलग इलाकों में धमाके करने की धमकी दी गई है। इसमें यूपी की इमरजेंसी सर्विस 112 की इमारत भी है। मैसेज मिलने के साथ ही पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं और पूरे सूबे में सुरक्षा बड़ा दी गई है।

लखनऊ और उत्तर प्रदेश के सभी बड़े शहरों के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। साथ ही डॉग स्‍क्वैड के साथ भी वीआईपी इलाकों की गश्त की जा रही है। मैसेज में लिखा है कि हम पूरे यूपी में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी। इस मैसेज के मिलने के बाद सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आवास के आस पास के वीआईपी इलाके में भी सघन चैकिंग शुरू कर दी गई है।

First Published on: June 13, 2020 9:15 AM
Exit mobile version