योगी का हिजाब विवाद पर बयान, कहा- क्या मैं यूपी के लोगों को भगवा धारण करने के लिए कह सकता हूं ?


सीएम योगी ने ’80 बनाम 20′ वाले बयान पर सफाई दी है। इसी के साथ ही उन्होंने हिजाब विवाद पर भी पक्ष रखा है। 



लखनऊ। कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद को लेकर सियासी रंगमंच में आए दिन बयानबाजी देखने को मिल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में मतदान के दौरान राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरा है।

मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने ’80 बनाम 20′ वाले बयान पर सफाई दी है। इसी के साथ ही उन्होंने हिजाब विवाद पर भी पक्ष रखा है।

हिजाब विवाद पर सीएम योगी का बयान

सीएम योगी ने ’80 बनाम 20′ का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने किसी मजहब का जिक्र नहीं किया था, बल्कि बीजेपी का समर्थन और विरोध करने वाले लोगों पर बात की थी। वहीं दूसरी ओर उन्होंने हिजाब विवाद पर उन्होंने कहा कि भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए न कि व्यक्तिगत आस्था के हिसाब से होना चाहिए। 

इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि क्या मैं UP में सभी कर्मचारियों या लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए। क्या सेना-फोर्स में कोई यह कह सकता है कि हम हमने हिसाब से चलेंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आस्था अपनी जगह है, जब संस्थाओं की बात होगी, तो उसके नियम कानूनों को मानना होगा और देश की बात होगी तो देश के संविधान को मानना होगा।

इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं, क्योंकि इससे सपा मुखिया के तौर पर उनकी कुर्सी को खतरा होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आजम खान या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं, जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है।



Related