संदिग्ध हालत में युवक की मौत, ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप


हमीरपुर। हमीरपुर जिले में जरिया थाना क्षेत्र के छिबौली गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले में पुलिस ने बुधवार शाम दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया किछिबौली और मगरौल गांव के बीच में कजरिया तालाब के नजदीक संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान शेखचन्द्र लोधी ने अपने बेटे करन सिंह के रूप में की गई थी।

उन्होंने बताया की पोस्टमॉर्टम के लिए शव का पंचनामा के समय शेखचन्द्र ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार को कुछ ग्रामीणों के साथ उसने राठ-बिवांर सड़क मार्ग में शव रखकर जाम लगा दिया था और कबूतरा डेरा के दो व्यक्तियों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया।

एएसपी ने बताया, जरिया थाने में बुधवार देर शाम शेखचन्द्र की तहरीर के आधार पर कबूतरा डेरा गांव के रहने वाले सुरेंद्र पाल और बाबू के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गयी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, इसलिए उसका बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।



Related