म्यांमार चुनाव एवं SUI CHI की संभावित जीत पर एक नजर

म्यामां में रविवार को राष्ट्रीय एवं राज्य के चुनाव होने हैं जिसमें नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची की ‘पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी’ सत्ता में फिर से आने की कोशिश कर रही है।

यांगून। म्यामां में रविवार को राष्ट्रीय एवं राज्य के चुनाव होने हैं जिसमें नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची की ‘पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी’ सत्ता में फिर से आने की कोशिश कर रही है।

म्यामां के पांच करोड़ 60 लाख लोगों में से तीन करोड़ 70 लाख से अधिक लोग अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे । देश की 90 से अधिक पार्टियों ने संसद के ऊपरी और निचले सदन के लिये उम्मीदवार उतारे हैं ।

म्यामां में 2015 में हुये चुनाव में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की जबरदस्त जीत के साथ देश से 50 साल के सैन्य अथवा सैन्य निर्देशित शासन का अंत हुआ था ।

उन चुनावों को बहुत हद तक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप में देखा गया था लेकिन उसमें एक अपवाद था । सेना ने 2008 में संविधान तैयार किया था जिसके अनुसार संसद की 25 फीसदी सीट स्वत: सेना को मिल जाती हैं जो संवैधानिक बदलाव को अवरूद्ध करने के लिये पर्याप्त हैं।

देश में लहर सू ची की पार्टी की है और वह जीत सकती है, हालांकि बहुमत कम मिलने के आसार हैं । सू ची देश में अब तक की सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उनकी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी का देश भर में मजबूत नेटवर्क है ।

हालांकि एनएलडी की आलोचना होती है कि उसके पास दृष्टिकोण नहीं है और यह कि वह सैन्य शासन की ही भांति अपने आलोचकों से निपटने के लिए अदालत का सहारा लेती है।

First Published on: November 7, 2020 5:09 PM
Exit mobile version