बेटे की हत्या मामले में मां को 35 साल की सजा

इलिनॉइस में एक महिला को कई वर्षों तक अपने बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक रूप से शोषण करने और पीट-पीट कर उसकी हत्या करने के मामले में 35 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है। जॉएन कनिंघम ने अपने पांच साल के बेटे एंड्रयूज की हत्या करने का अपराध दिसंबर में स्वीकार किया था।

वुडस्टॉक (अमेरिका)। इलिनॉइस में एक महिला को कई वर्षों तक अपने बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक रूप से शोषण करने और पीट-पीट कर उसकी हत्या करने के मामले में 35 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है। जॉएन कनिंघम ने अपने पांच साल के बेटे एंड्रयूज की हत्या करने का अपराध दिसंबर में स्वीकार किया था। पुलिस को आठ महीने पहले बच्चे का शव महिला के घर के पास प्लास्टिक में लिपटा हुआ मिला था, जिसे जमीन में गड्ढा खोदकर छुपाया गया था।

मैकहेनरी काउंटी के जज रॉबर्ट बिलब्रांड्ट ने महिला को शुक्रवार को 35 साल कारावास की सजा सुनाई। कनिंगघर ने अदालत से बृहस्पतिवार को दया का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह अपने बच्चे से प्यार करने वाली मां थी, जो अपने बेटे को बहुत याद करती है। कनिंघम को उसके अपराध के लिए 20 से 60 साल कारावास की सजा हो सकती थी। अदालत ने इस बात पर गौर किया कि महिला नशे की आदी थी लेकिन साथ ही कहा, ‘‘उसका नशे का आदी होना उसके अपने बेटे के प्रति उसके भयावह व्यवहार को सही नहीं ठहरा सकता।’’

First Published on: July 18, 2020 3:05 PM
Exit mobile version