थल सेना प्रमुख जनरल पांडे ने अपने नेपाली समकक्ष जनरल शर्मा से मुलाकात की

भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को यहां सेना मुख्यालय में अपने नेपाली समकक्ष जनरल प्रभु राम शर्मा से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न गैर-घातक सैन्य साजोसामान सौंपे।

काठमांडू। भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को यहां सेना मुख्यालय में अपने नेपाली समकक्ष जनरल प्रभु राम शर्मा से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न गैर-घातक सैन्य साजोसामान सौंपे।

जनरल पांडे रविवार को पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे। अपनी इस यात्रा के दौरान वह देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे और दोनों पड़ोसी देशों के बीच के रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर देंगे।

जनरल मनोज पांडे को सोमवार को सेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

नेपाली सेना ने एक ट्वीट में कहा, “भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने नेपाली थल सेनाध्यक्ष जनरल प्रभु राम शर्मा को विभिन्न गैर-घातक सैन्य साजोसामान सौंपे।”

उसने एक अन्य ट्वीट में कहा, “भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने सेना पैवेलियन में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।”

जनरल पांडे को सोमवार को एक समारोह में राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा नेपाल सेना के जनरल के मानद पद से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम भंडारी के आधिकारिक आवास शीतल निवास में आयोजित होगा।

नेपाल और भारत के थल सेना प्रमुखों द्वारा एक-दूसरे के देश की यात्राएं करने और एक-दूसरे देश के थल सेना प्रमुखों को मानद जनरल की उपाधि प्रदान करने की लंबी परंपरा रही है। यह परंपरा 1950 में शुरू हुई थी।

जनरल पांडे मंगलवार को नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और अन्य वरिष्ठ सैन्य और नागरिक अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे।

उनकी इस यात्रा के दौरान अग्निपथ योजना के तहत नेपाल से गोरखाओं को भारतीय सेना में शामिल करने के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है। वह आठ सितंबर को काठमांडू से नयी दिल्ली रवाना होंगे।

जनरल पांडे के साथ भारतीय थल सेना के आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अर्चना पांडे भी आई हैं।

First Published on: September 5, 2022 8:18 PM
Exit mobile version