बाइडन ने कुओमो का इस्तीफा लेने से किया इनकार, राष्ट्रपति को जांच पूरी होने का इंतजार

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो से इस्तीफा लेने की अन्य डेमोक्रेट सदस्यों की मांग को रविवार को खारिज कर दिया।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करने रहे न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो से इस्तीफा लेने की अन्य डेमोक्रेट सदस्यों की मांग को रविवार को खारिज कर दिया।

बाइडन ने कुओमो से इस्तीफा मांगने संबंधी सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि जांच जारी है और हमें उसके नतीजों का इंतजार करना चाहिए।’’

बाइडन से पहली बार कुओमो के मामले पर सार्वजनिक तौर पर कोई टिप्पणी की है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को कहा था कि हर एक महिला जिसने आरोप लगाए हैं, ‘‘उसकी आवाज सुनी जानी चाहिए, उसका सम्मान किया जाना चाहिए और वह अपनी बात कहने में सक्षम होनी चाहिए।’’

साकी ने हालांकि कुओमो के इस्तीफे को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। इससे पहले उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति जांच का समर्थन करते हैं। न्यूयार्क के सीनेटर चक शूमर और किर्स्टन गिलीब्रैंड सहित कई डेमोक्रेटिक नेता कुओमो के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं।

वहीं, कुओमो सभी आरोपों को खारिज करते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर चुके हैं। कुओमो पर उनके स्टाफ की पूर्व कर्मियों सहित छह महिलाओं ने यौन उत्पीड़न या अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए हैं।

न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स मामले की जांच की अगुवाई कर रही है।

First Published on: March 15, 2021 5:00 PM
Exit mobile version