बाइडेन होंगे डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार

वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर वहां हलचल मची है। मौजूदा अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प लगातार उम्मीदवार जो बाइडेन पर हमलावर हैं। उधर, जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लोगों को लुभाने की तैयारी तेज कर दी है।

बाइडेन ने कहा, मैं बहुत ही सम्मान एवं विनम्रता के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए नामंकन स्वीकार करता हूं। भले ही मैं डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार हूं लेकिन मैं पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनूंगा। जिन लोगों ने मेरा समर्थन नहीं किया, उन लोगों के लिए भी मैं उतनी ही मेहनत करूंगा, जितनी अपना समर्थन करने वालों के लिए करूंगा। बाइडेन पहले ही भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को पार्टी का उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं।

बाइडेन ने कहा, आज यहां मैं आपसे वादा करता हूं, अगर आप ने मुझे राष्ट्रपति बनाया तो, मैं हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा, बुरा नहीं। मैं रोशनी लाऊंगा, अंधेरा नहीं। डेलावेयर में बृहस्पतिवार रात नामांकन स्वीकार करते हुए बाइडेन ने कहा, हम सभी के एक साथ आने का समय आ गया है।

बाइडेन के नामांकन स्वीकार करने से पहले उनकी बेटी एशले बाइडेन और बेटे हंटर बाइडेन ने कहा था, हम आपको बताना चाहेंगे कि हमारे पिता कैसे राष्ट्रपति बनेंगे। वह कठोर होंगे। ईमानदार, सबका ध्यान रखने वाले और सिद्धांतों पर चलने वाले होंगे। वह आपकी बात सुनेंगे और जरूरत पड़ने पर हमेशा आपके साथ होंगे। वह आपको सच बताएंगे, तब भी जब आप उसे सुनना ना चाहें। वह आपको कभी निराश नहीं करेंगे।

First Published on: August 21, 2020 5:34 PM
Exit mobile version