बाइडन की ओर से जलवायु सम्मेलन का आयोजन, चिनफिंग भी होंगे शामिल

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा इस हफ्ते जलवायु के मुद्दे पर बुलाए गए सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शामिल होंगे।

बीजिंग। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा इस हफ्ते जलवायु के मुद्दे पर बुलाए गए सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शामिल होंगे। चीन की सरकार ने बुधवार को यह घोषणा की।

चीन की आधिकारिक संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चिनफिंग ऑनलाइन सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बीजिंग से जुड़ेंगे और ‘महत्वपूर्ण भाषण देंगे’।

उल्लेखनीय है कि चीन और अमेरिका दुनिय के सबसे बड़े ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जक हैं। चिनफिंग ने गत दिसंबर में कहा था कि चीन वर्ष 2005 के स्तर से 65 प्रतिशत तक उत्सर्जन में कमी वर्ष 2030 तक करेगा।

First Published on: April 21, 2021 6:22 PM
Exit mobile version