चीन और अमेरिका के राजनयिकों की पेइचिंग में मुलाकात


चीन ने थाइवान आदि प्रमुख मुद्दों पर अपना गंभीर रुख स्पष्ट किया। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने संवाद जारी रखने पर सहमति जताई।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
विदेश Updated On :

बीजिंग। पांच जून को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एशिया-प्रशांत मामलों के सहायक सचिव डेनियल जोसेफ क्रिटेनब्रिंक और व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के चीनी मामलों की वरिष्ठ निदेशक सारा बेरन ने चीन का दौरा किया।

इस दौरान चीनी उप विदेश मंत्री मा चाओशू ने उनसे मुलाकात की और चीनी विदेश मंत्रालय के अमेरिकी व ओशिनिया के मामलों के विभाग के महानिदेशक यांग थाओ ने उनके साथ बातचीत की। दोनों पक्षों ने पिछले नवंबर में इंडोनेशिया के बाली में दोनों देशों के प्रमुख नेताओं के बीच हुई आम सहमति के अनुसार चीन-अमेरिकी संबंधों को सुधारने और मतभेदों को ठीक से प्रबंधित करने व नियंत्रित करने पर स्पष्ट, रचनात्मक और उपयोगी संचार किया।

चीन ने थाइवान आदि प्रमुख मुद्दों पर अपना गंभीर रुख स्पष्ट किया। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने संवाद जारी रखने पर सहमति जताई।