आर-पार की लड़ाई के मूड में ड्रैगन! टैरिफ बढ़ाने को लेकर फिर दी USA को धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ा दिया है, जिसके बाद दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध शुरू होने के आसार लग रहे हैं।

टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन इस समय आमने-सामने आ गए हैं। चीन ने चेतावनी देते हुए है कि वो इसके लिए तैयार हैं। वहीं, अमेरिका ने भी पलटवार नहीं किया है। इसी बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार (7 मार्च) को कहा कि बीजिंग अमेरिकी दबाव का दृढ़ता से मुकाबला करेगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ा दिया है, जिसके बाद दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध शुरू होने के आसार लग रहे हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, ‘यदि राष्ट्र केवल अपने हितों को ही आगे बढ़ाने लगे तो दुनिया में जंगल का कानून लागू हो सकता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में फेंटेनाइल महामारी के खिलाफ लड़ाई में बीजिंग के सहयोग की सराहना करते हुए वांग ने कहा कि वाशिंगटन को दयालुता का बदला नाराजगी से नहीं चुकाना चाहिए और न ही बिना कारण टैरिफ लगाना चाहिए।’

वांग ने कहा, “दुनिया में लगभग 190 देश हैं। कल्पना कीजिए कि यदि प्रत्येक देश अपनी प्राथमिकता पर जोर देने लगे और ताकत और स्थिति में विश्वास करने लगे तो दुनिया फिर से जंगल के कानून में फंस जाएगी। वाशिंगटन की वर्तमान नीति “किसी जिम्मेदार बड़े देश के आचरण के अनुरूप नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘चीन-अमेरिका के आर्थिक और व्यापारिक संबंध पारस्परिक हैं।”

उन्होंने कहा, “यदि आप सहयोग करना चुनते हैं तो आप पारस्परिक रूप से लाभकारी और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप केवल दबाव का उपयोग करते हैं, तो चीन दृढ़ता से जवाब देगा।” वहीं, वांग ने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए वार्ता का आह्वान किया है।

First Published on: March 7, 2025 12:09 PM
Exit mobile version