अमेरिकी कृषि विभाग में ऊर्जा विशेषज्ञ विदिशा की अहम पद पर नियुक्ती

अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने ग्रामीण भारत में सौर ऊर्जा समाधान के क्षेत्र में तीन साल काम कर चुकीं जलवायु एवं ऊर्जा विशेषज्ञ भारतवंशी अमेरिकी विदिशा भट्टाचार्य को कृषि विभाग में अहम पद पर नियुक्त किया है।

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने ग्रामीण भारत में सौर ऊर्जा समाधान के क्षेत्र में तीन साल काम कर चुकीं जलवायु एवं ऊर्जा विशेषज्ञ भारतवंशी अमेरिकी विदिशा भट्टाचार्य को कृषि विभाग में अहम पद पर नियुक्त किया है।

भट्टाचार्य को सोमवार को कृषि सेवा एजेंसी (एफएसए) में वरिष्ठ नीति सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया। इससे पहले, वह ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ में जलवायु एवं ऊर्जा नीति की निदेशक थीं।

‘अमेरिकन प्रोग्रेस’ में शामिल होने से पहले भट्टाचार्य प्रभाव निवेश कंपनी विलेज कैपिटल में इमर्जिंग मार्केट्स की उपाध्यक्ष थीं। उन्होंने भारत, मेक्सिको और पूर्वी अफ्रीका में स्वच्छ ऊर्जा एवं इनके वित्तीय समाधान के लिए उच्च प्रभाव वाले स्टार्टअप में निवेश को प्रोत्साहित करने वाली टीम का नेतृत्व किया।

इससे पहले उन्होंने ग्रामीण भारत में सौर ऊर्जा के समाधान के क्षेत्र में काम करने वाले प्रौद्योगिकी स्टार्टअप सिम्पा नेटवर्क्स के साथ तीन साल काम किया। उन्होंने हार्वर्ड से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर की डिग्री ली है और सेंट ओलाफ कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है।

First Published on: February 23, 2021 10:04 AM
Exit mobile version