मिस्र में हेलीकॉप्टर हादसे में पांच अमेरिकी जवानों की मौत

भाषा भाषा
विदेश Updated On :

वाशिंगटन। मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में शांतिरक्षा मिशन के दौरान इस सप्ताह एक हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए लोगों में पांच अमेरिकी जवान शामिल थे।

ये जवान इजराइल और मिस्र के बीच शांति समझौते की निगरानी करने वाले अंतरराष्ट्रीय बल का हिस्सा थे। इनमें से एक अमेरिकी जवान की पत्नी गर्भवती है।

बहुराष्ट्रीय बल व पर्यवेक्षकों (एमएफओ) ने बताया कि प्रायद्वीप में शर्म-अल-शेख के निकट नियमित मिशन के दौरान एक हेलीकॉप्टर बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस दुर्घटना में फ्रांस और चेक गणराज्य का भी एक-एक शांतिरक्षक मारा गया। इसके अलावा हेलीकॉप्टर में सवार एक अन्य अमेरिकी घायल हो गया।

सेना ने कहा कि वह हादसे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एमएफओ ने कहा कि यह हादसा प्रतीत होता है और हेलीकॉप्टर पर किसी प्रकार का हमला होने का अभी कोई संकेत नहीं मिला है।



Related