ग्रेटा थनबर्ग ने ट्रंप को उन्हीं की भाषा में दिया जवाब, बोली-चिल, डोनाल्ड, चिल!

राष्ट्रपति चुनावों में पिछड़ रहे डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, 'STOP THE COUNT!', तब ग्रेटा ने ट्रंप के शब्दों को हू-ब-हू उतारते हुए उनका मजाक उड़ाया और लिखा, "इतना हास्यास्पद। डोनाल्ड को अपने एंगर मैनेजमेंट की समस्या पर काम करना चाहिए, फिर किसी पुराने जमाने की फिल्म दोस्तों के साथ देखने जाना चाहिए! चिल, डोनाल्ड, चिल!"

जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने पद की गरिमा के उलट गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर अपनी ऐसी टिप्पणियों से अमेरिका सहित पूरी दुनिया में हंसी का पात्र बनते हैं। ये बात दिगर है कि इस जग हंसाई का उन पर किंचित असर नहीं पड़ता।

लेकिन उनका किसी लड़की का मजाक उड़ाना इतना भारी पड़ जाएगा, शायद ट्रम्प को इसकी उम्मीद नहीं थी। और वह भी उस मजाक का जवाब भी 11 महीने बाद ऐसे वक्त में आएगा जब वे जीवन के सबसे पीड़ादायक दौर से गुजर रहे हैं, शायद ही कल्पना की होगी। लेकिन ऐसा हुआ है। स्वीडन की 17 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने 11 महीने बाद ट्रम्प को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है।

 

साल 2019 में जब अमेरिकी मैग्जीन टाइम ने ग्रेटा को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ घोषित किया था, तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रेटा का मजाक उड़ाया था और ट्वीट कर कहा था, ” इतना हास्यास्पद। ग्रेटा को अपने एंगर मैनेजमेंट प्रॉब्लम पर काम करना चाहिए, फिर किसी अच्छे पुराने जमाने की फिल्म में दोस्त के साथ जाएं! चिल ग्रेटा, चिल!”

अब जब अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ रहे हैं और चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, ‘STOP THE COUNT!’, तब ग्रेटा ने ट्रंप के शब्दों को हू-ब-हू उतारते हुए उनका मजाक उड़ाया और लिखा, “इतना हास्यास्पद। डोनाल्ड को अपने एंगर मैनेजमेंट की समस्या पर काम करना चाहिए, फिर किसी पुराने जमाने की फिल्म दोस्तों के साथ देखने जाना चाहिए! चिल, डोनाल्ड, चिल!”

ग्रेटा के ट्वीट के बाद उसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लाइक्स मिल रहे हैं। उसे अब तक 15 लाख से अधिक लोग लाइक और 3 लाख से अधिक रिट्वीट कर चुके हैं। इसके अलावा कई लोग अपने-अपने अंदाज में कमेंट देकर ग्रेटा को सपोर्ट कर रहे हैं।

बता दें कि अमेरिकी चुनावों में पिछड़ने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने वोट चोरी का आरोप लगा सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इसके अलावा ट्रंप ने चुनावों में धांधली के कई बेबुनियाद आरोप लगाते हुए मतगणना रोकने की भी मांग की है।

ट्रम्प ने चुनाव में धांधली से जुड़े मुद्दे पर भाषण भी दिया जिसको अमेरिका के कई टीवी चैनल्स ने ट्रंप के इन आरोपों को झूठा करार देते हुए लाइव प्रसारण को बीच में ही रोक दिया।

बता दें कि ट्रंप के प्रतिद्वंदी जो बाइडेन उन पर बढ़त बनाए हुए हैं और जीत से मात्र 3 कदम दूर हैं।

First Published on: November 6, 2020 4:44 PM
Exit mobile version