यूएई में एक भारतीय ने किराये के विवाद में पीट-पीट कर हमवतन को मौत के घाट उतारा


रिकॉर्ड के मुताबिक, घटना अगस्त में हुई थी। पीड़ित की मां उसे बार-बार फोन कर रही थी लेकिन वह कॉल नहीं उठा रहा था। उन्होंने उसके दोस्त को फोन किया जो उसके किराये के फ्लैट में उसे देखने गया था। उन्होंने सुरक्षा गार्ड के साथ दरवाजा तोड़ा तो पाया कि वह बेड पर मृत पड़ा है।


भाषा भाषा
विदेश Updated On :
दुबई में भारतीय ने भारतीय की हत्या कर दी।


दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी पर किराये के अवैध आवास को लेकर हुई तीखी बहस के बाद अपने हमवतन की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।

” गल्फ न्यूज़ ” ने रविवार को खबर दी है कि ” दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंसटांस ” ने रविवार को मामले की सुनवाई की और 31 वर्षीय भारतीय पर अपने देश के एक शख्स पर हमला करने और उसे बेहोशी की हालात में छोड़ने का आरोप लगाया। आरोपी पीड़ित से किराया लेने गया था जिसके बाद उन दोनों में बहस हो गई।

रिकॉर्ड के मुताबिक, घटना अगस्त में हुई थी। पीड़ित की मां उसे बार-बार फोन कर रही थी लेकिन वह कॉल नहीं उठा रहा था।

उन्होंने उसके दोस्त को फोन किया जो उसके किराये के फ्लैट में उसे देखने गया था। उन्होंने सुरक्षा गार्ड के साथ दरवाजा तोड़ा तो पाया कि वह बेड पर मृत पड़ा है।

खबर में कहा गया है कि दुबई पुलिस को घटना की सूचना दी गई और जांचकर्ताओं ने पाया कि शव मिलने से तीन दिन पहले उसकी मौत हो चुकी थी।  खबर में पीड़ित और प्रतिवादी दोनों में से किसी की भी पहचान नहीं बताई गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के फ्लैट के आसपास के कुछ लोगों से पूछताछ करने के बाद एक भारतीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस शख्स को इमारत के मालिक ने किरायेदारों से किराया वसूल करने की जिम्मेदारी दी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी जांच में सामने आया है कि पीड़ित को संदिग्ध से कुछ परेशानी थी। संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पीड़ित पर हमले की बात कबूली है।

मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि हमले में पीड़ित के मस्तिष्क में आंतरिक रक्तस्राव हुआ जिससे उसकी मौत हुई।

सुनवाई के बाद दुबई लोक अभियोजक ने प्रतिवादी पर हमले की वजह से मौत का आरोप लगाया। मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी।



Related