जयशंकर, ब्लिंकन ने अफगानिस्तान, म्यांमा में सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा की

विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं उनके अमेरिकी समकक्ष टोनी ब्लिंकन ने अफगानिस्तान और म्यांमा समेत क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मामलों और जलवायु परिवर्तन ने निपटने के तरीकों पर सोमवार को फोन पर चर्चा की।

वाशिंगटन। विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं उनके अमेरिकी समकक्ष टोनी ब्लिंकन ने अफगानिस्तान और म्यांमा समेत क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मामलों और जलवायु परिवर्तन ने निपटने के तरीकों पर सोमवार को फोन पर चर्चा की।

ब्लिंकन ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच संबंधों की महत्ता को पुन: पुष्ट करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ उपयोगी वार्ता हुई। हमने अफगानिस्तान और बर्मा (म्यांमा) समेत क्षेत्रीय सुरक्षा के आपसी चिंता वाले मामलों और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की।’’

उन्होंने बताया कि जयशंकर और बाइडन ने म्यांमा में लोकतंत्र की बहाली को साझा समर्थन औैर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की।

प्राइस ने कहा, ‘‘ब्लिंकन और जयशंकर ने जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 और अन्य वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत एवं अमेरिका के बीच सहयोग पर चर्चा की और इन मामलों एवं आपसी चिंता के अन्य मामलों पर निकट संपर्क बनाए रखने का संकल्प लिया।’’

First Published on: April 20, 2021 9:59 AM
Exit mobile version