शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बीच घुटनों के बल बैठे लास एंजिलिस के महापौर

अमेरिका के लास एंजिलिस में सड़कों पर मंगलवार को हजारों की संख्या में लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया।

लास एंजिलिस। अमेरिका के लास एंजिलिस में सड़कों पर मंगलवार को हजारों की संख्या में लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। पूरे कैलिफोर्निया राज्य में छोटे स्तर पर प्रदर्शन हुए और अधिकारियों ने लास एंजिलिस समेत उन क्षेत्रों में रात भर कर्फ्यू लागू करवाया जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियो के बीच झड़प हुई थी।

लास एंजिलिस में महापौर एरिक गारसेटी ने भीड़ के साथ पुलिस मुख्यालय के सामने घुटनों के बल बैठ कर प्रदर्शन किया। बाद में सैकड़ों लोग गारसेटी के घर के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। शहर में अन्य स्थानों पर नेशनल गार्ड के साथ मिलकर पुलिस ने हॉलीवुड के प्रदर्शनकारियों पर कड़ी नजर रखी जहां पिछले दिन पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बाद में दर्जनों लोगों को कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर हिरासत में ले लिया। मंगलवार को हजारों लोग लास एंजिलिस पुलिस विभाग के मुख्यालय पर एकत्रित हुए। कुछ पुलिस अधिकारियों ने घुटने के बल बैठकर प्रदर्शन किया। महापौर गारसेटी भी घुटनों के बल बैठे। प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस बजट में कटौती की मांग को सुनकर महापौर ने कहा, मैं सुन रहा हूं आप पुलिस के बारे में जो कह रहे हैं।

First Published on: June 4, 2020 6:43 AM
Exit mobile version