
न्यूयॉर्क। गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की। कोविड-19 वैश्विक महामारी के सबसे बुरे दिनों में उनके नियमित विस्तृत संवाददाता सम्मेलनों और नेतृत्व को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सराहे जाने के एक साल के अंदर ही अब उन्हें इन आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं इस संकट के बीच कुओमो ने अपने पद से हटने का फैसला लिया है। उन्होंने टीवी पर प्रसारित संबोधन में कहा कि, “सबसे बेहतर तरीका यह है कि मैं फिलहाल हट जाऊं और सरकार को शासन करने दूं।”
Addressing the people of New York. Watch LIVE: https://t.co/0DOItVsW23
— Andrew Cuomo (@NYGovCuomo) August 10, 2021
डेमोक्रेटिक नेता ने जानबूझ कर महिलाओं से दुर्व्यवहार करने से इनकार किया है और उनके इस्तीफे के लिए डाले जा रहे दबाव को राजनीति से प्रेरित बताया है। लेकिन उन्होंने कहा कि इस “बेहद मुश्किल” राजनीतिक स्थिति में इन आरोपों पर जवाब देने और लड़ने से राज्य में कई महीनों तक संकट पैदा हो जाएगा।
बतादें कि तीन बार गवर्नर रहे कुओमो के इस्तीफे की घोषणा उस वक्त हुई जब विधायिका में उन पर महाभियोग चलाकर उन्हें हटाने के लिए सरगर्मी तेज हो गई थी, जब लगभग पूरी डेमोक्रेटिक पार्टी उनके खिलाफ हो गई थी। साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडन भी उन लोगों में शामिल हो गए थे जो उन्हें इस्तीफा देने के लिए कह रहे थे।
यह निर्णय न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल द्वारा एक जांच के परिणाम जारी करने के एक सप्ताह बाद आया, जिसमें पाया गया कि कुओमो ने कम से कम 11 महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया। बता दें कि कुओमो की घोषणा के बाद अब उनका इस्तीफा दो हफ्तों में प्रभावी होगा।