पाकः विस्फोटक लगी जैकेट और देसी बम के साथ शीर्ष कमांडर सहित चार आतंकवादी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी संगठन का कमांडर जाकिर अफरीदी और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से आत्मघाती हमले में इस्तेमाल होने वाली, विस्फोटक लगी तीन जैकेट और देसी बम मिले हैं।

फाइल फोटो

पेशावर। पाकिस्तान में अफगानिस्तान से लगे पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम के शीर्ष कमांडर सहित चार आतंकवादियों के गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पेशावर में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने बताया कि यह सफलता खैबर कबायली जिले की बारा तहसील स्थित एक परिसर पर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में मिली।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी संगठन का कमांडर जाकिर अफरीदी और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से आत्मघाती हमले में इस्तेमाल होने वाली, विस्फोटक लगी तीन जैकेट और देसी बम मिले हैं।

पुलिस ने पेशावर में इनकी मदद करने के आरोप में आठ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी 12 व्यक्तियों को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

First Published on: December 18, 2020 6:14 PM
Exit mobile version