संयुक्त राष्ट्र। फलस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी ने रविवार को इजराइल पर गाजा में युद्ध अपराध करने और मानवता के खिलाफ अपराध किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने इजराइल पर यरुशलम में ‘रंगभेद’ की नीति अपनाने का भी आरोप लगाया।
अल-मलिकी ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कहा, ‘ हमारे लोग जिस डर से गुजर रहे हैं, उसको बयान करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि इजराइली हवाई हमले में परिवार, बच्चे और नवजात मारे जा रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘इजराइल गाजा में एक बार में एक परिवार को मार रहा है। इजराइल यरुशलम से फलस्तीनियों को उजाड़ने की कोशिश कर रहा है। इजराइल हमारे लोगों को मार रहा है, युद्ध अपराध कर रहा है और मानवता के खिलाफ अपराध कर रहा है।’
अल-मलिकी ने सुरक्षा परिषद से अपील की, ‘हमारे लोगों, हमारे घरों और हमारी जमीन पर जारी हमलों को तत्काल समाप्त करने के लिए कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि हमास पर इजराइल का हमला लगातार जारी है, खासतौर पर गाज़ा निशाने पर है।