
PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है। ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद यह दोनों नेताओं के बीच पहली बातचीत है।
पीएम मोदी ने सोमवार (28 जनवरी) को सोशल मीडिया पर लिखा, “अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात कर के बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।’ इस बातचीत को लेकर अब अमेरिका का बयान सामने आया है।
PM मोदी-डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत को लेकर व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड जे। ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। राष्ट्रपति ने भारत द्वारा अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने और निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों की ओर बढ़ने के महत्व पर जोर दिया। इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा की योजना पर चर्चा की है। जानकारी के अनुसार फरवरी में PM मोदी अमेरिका का दौरा कर सकते हैं।
अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और इंडो-पैसिफिक क्वाड साझेदारी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। इस साल के अंत में भारत पहली बार क्वाड लीडर्स की मेजबानी करेगा।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले पिछले साल 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के तुरंत बाद ट्रंप से बात की थी। इस दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक शानदार व्यक्ति बताया और कहा कि पूरी दुनिया उनसे प्यार करती है।
20 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी थी। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को मजबूत करने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने में सहयोग करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर काम करने की अपनी उत्सुकता व्यक्त की।