फ्लोरिडा में इमारत में टकरा दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, दो की मौत

संघीय विमानन प्राधिकार की प्रवक्ता कैथलीन बेरगेन ने बताया कि दो इंजन वाला एअरो कमांडर सुबह नौ बजे के करीब पेम्ब्रोक पार्क में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह स्थान फोर्ट लॉडेरडाले से दक्षिण में है।

फ्लोरिडा। फ्लोरिडा के सार्वजनिक भंडारण इमारत से शुक्रवार को एक छोटे विमान के टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने जाने से दो लोगों की मौत हो गई।

संघीय विमानन प्राधिकार की प्रवक्ता कैथलीन बेरगेन ने बताया कि दो इंजन वाला एअरो कमांडर सुबह नौ बजे के करीब पेम्ब्रोक पार्क में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह स्थान फोर्ट लॉडेरडाले से दक्षिण में है।

ब्रोवार्ड शेरिफ कार्यालय की खबर के अनुसार ब्रोवार्ड काउंटी और हॉलीवुड शहर के बचावकर्मी घटनास्थल पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर दो लोग मलबे में दबे हुए थे और उनकी मौत हो चुकी थी। उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

शेरिफ कार्यालय ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि विमान पोम्पानो बीच से ओपा लोका के दक्षिण में जा रहा था। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच करेगा।

First Published on: अगस्त 29, 2020 10:23 पूर्वाह्न
Exit mobile version