कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने सऊदी अरब के ‘क्राउन प्रिंस’ से की मुलाकात

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने जेद्दा में सऊदी अरब के ‘क्राउन प्रिंस’ (वली अहद) मोहम्मद बिन सलमान से सोमवार को मुलाकात की।

जेद्दा। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने जेद्दा में सऊदी अरब के ‘क्राउन प्रिंस’ (वली अहद) मोहम्मद बिन सलमान से सोमवार को मुलाकात की।

कतर की सरकारी एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

कतर द्वारा सऊदी अरब और अन्य अरब खाड़ी देशों के साथ तनाव कम करने के लिए एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है।

इस बैठक में इस पर गौर किया गया कि कतर पर तीन साल से अधिक समय से लगी पाबंदी को इस साल की शुरुआत में समाप्त करने के बाद से पड़ोसियों के बीच संबंध किस तरह बेहतर हो रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व में नए प्रशासन के अमेरिका और सऊदी के संबंधों का पुनर्मूल्यांकन करने के मद्देनजर भी सऊदी की विदेश नीति बदलाव के संकेत मिले हैं।

कतर के अमीर आखिरी बार इस वर्ष जनवरी में उच्च स्तरीय खाड़ी अरब शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए थे, जिसमें तनाव को कम करने की घोषणा की गई थी। मध्य 2017 में संबंधों में दरार आने के बाद उनका सऊदी में यह पहला दौरा था।

First Published on: May 11, 2021 11:07 AM
Exit mobile version