स्लोवाकिया ने अमेरिका के साथ रक्षा सैन्य समझौते को दी मंजूरी


स्लोवाकिया की संसद और राष्ट्रपति ने बुधवार को अमेरिका के साथ एक रक्षा सैन्य समझौते को मंजूरी दे दी…


भाषा भाषा
विदेश Updated On :
Thousands of Slovaks rally to protest a defense military treaty between this NATO member and the United States, in Bratislava, Slovakia, Tuesday, Feb. 8, 2022. Waving national flags, the protesters gathered in front of the Parliament that was debating the Defense Cooperation Agreement. (Pavol Zachar/TASR via AP)


ब्रातिस्लावा। स्लोवाकिया की संसद और राष्ट्रपति ने बुधवार को अमेरिका के साथ एक रक्षा सैन्य समझौते को मंजूरी दे दी।

‘रक्षा सहयोग समझौता’ 150 सीटों वाली संसद में चार-दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष के सांसदों के बीच 60 के मुकाबले 79 मतों से पारित किया गया।

यह समझौता अमेरिकी सेना को ‘मलाकी-कुचियाना’ और ‘स्लिएक’ दो स्लोवाक वायु सेना अड्डों का 10 वर्षों के लिए उपयोग करने की अनुमति देता है, जबकि स्लोवाकिया को आधुनिकीकरण के लिए अमेरिका से 10 करोड़ अमेरीकी डॉलर मिलेंगे।

अमेरिका की तरह स्लोवाकिया भी नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) का सदस्य है।

इस समझौते पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन और स्लोवाकिया के रक्षा मंत्री जारोस्लाव नाद ने तीन फरवरी को वाशिंगटन में हस्ताक्षर किए थे। स्लोवाकिया की राष्ट्रपति जुजाना कैपुतोवा ने बुधवार को इसे मंजूरी दी।

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने की आशंका के बीच स्लोवाकिया की संसद में इसके लिए मतदान हुआ। रूस ने यूक्रेन की सीमाओं के पास 1,00,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है, लेकिन लगातार इस बात पर जोर दे रहा है कि उसकी हमला करने की कोई योजना नहीं है। यूरोपीय संघ के देश स्लोवाकिया की सीमा यूक्रेन से सटी हैं।

इस समझौते को प्रधानमंत्री एडुआर्ड हेगर की सरकार का समर्थन प्राप्त है, जिन्होंने कहा कि यह ‘‘हमारी सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा।’’ हालांकि, विपक्ष ने इस समझौते का जमकर विरोध किया, जो दावा करता है कि यह देश की संप्रभुता से समझौता करता है, स्लोवाक क्षेत्र पर अमेरिकी सैनिकों की स्थायी उपस्थिति संभव बनाता है और यहां तक ​​​​कि स्लोवाकिया में परमाणु हथियारों की संभावित तैनाती को भी संभव बनाता है। स्लोवाकिया और अमेरिकी सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है।

ब्लिंकन ने पिछले सप्ताह अमेरिकी विदेश मंत्रालय में इस समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए कहा था, ‘‘आज के समझौते से स्लोवाकिया में अमेरिकी ठिकानों या उसकी सेना की स्थायी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं होती है और समझौता स्लोवाकिया की संप्रभुता तथा कानूनों का पूरी तरह से सम्मान करता है।’’

राजधानी ब्रातिस्लावा में संसद भवन में इस समझौते पर मंगलवार को बहस के दौरान हजारों लोगों ने इसके विरोध में रैली की।

अमेरिका ने 23 अन्य नाटो सदस्यों के साथ भी ऐसे ही समझौते किए हैं। अमेरिकी सुरक्षा बलों की किसी भी विशेष तैनाती को अब भी स्लोवाकिया की सरकार और संसद से अनुमोदन की आवश्यकता होगी।



Related