SRI LANKA CRISIS: कोलंबो में अमेरिकी दूतावास ने दो दिनों के लिए अपनी सेवाएं बंद कीं


कोलंबो में अमेरिकी दूतावास ने श्रीलंका में गहराते राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच अगले दो दिनों के लिए ऐहतियात के तौर पर अपनी दूतावास संबंधी सेवाएं बुधवार को बंद कर दीं।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
विदेश Updated On :
Mandatory Credit: Photo by M A Pushpa Kumara/EPA/Shutterstock (7910093a) Picture of the Closed United States Embassy in Colombo Saturday 14 August 2004 the Us Embassy Was Closed After Anthrax Threat On August 10 and Has Remained Closed to Date Embassy Officials Refuse to Comment On the Matter But It Has Been Revealed That an Employee in the Mailroom Had Found a Kind of Powder Inside a Letter Officials Closed the Building and Sent Samples to Be Analyzed the Outcome of Which Has Still not Been Made Public Sri Lanka Us Embassy - Aug 2004


कोलंबो । कोलंबो में अमेरिकी दूतावास ने श्रीलंका में गहराते राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच अगले दो दिनों के लिए ऐहतियात के तौर पर अपनी दूतावास संबंधी सेवाएं बुधवार को बंद कर दीं।

दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘ऐहतियात के तौर पर दूतावास बुधवार को दोपहर की हमारी सेवाओं (अमेरिकी नागरिक सेवाएं और एनआईवी पासबैक) के साथ ही बृहस्पतिवार को सभी दूतावास संबंधी सेवाएं रद्द कर रहा है।’’

उसने कहा, ‘‘हम किसी भी असुविधा के लिए खेद जताते हैं और रद्द किए गए सभी कामकाज को पुन: नियोजित करेंगे।’’

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण अपने और अपने परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच बुधवार को सेना के एक विमान से देश छोड़कर मालदीव चले गए। इसके बाद सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है।

मीडिया में आयी खबरों में बुधवार को कहा गया है कि सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं और उन्होंने विक्रमसिंघे से इस्तीफा देने की मांग की है। विक्रमसिंघे ने पहले ही इस्तीफा देने की पेशकश की है।



Related