ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष लेते हुए जर्मनी ने कहा- ‘भारत को आत्मरक्षा का पूरा हक’

आतंकवाद के खिलाफ लॉन्च किए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर का जर्मनी ने समर्थन किया है। जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने कहा कि आतंकवाद खिलाफ भारत को अपना बचाव करने का पूरा अधिकार है। इसके साथ ही उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की घोर निंदा भी की।

उन्होंने कहा, “हम 22 अप्रैल को भारत पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले से स्तब्ध हैं। हम नागरिकों पर हुए इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हमारी गहरी संवेदना सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति है। दोनों पक्षों पर सैन्य हमलों के बाद, भारत को निश्चित रूप से आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने का पूरा अधिकार है।”

जर्मनी के विदेश मंत्री ने आगे कहा, “यह तथ्य कि अब युद्धविराम लागू हो गया है, कुछ ऐसा है जिसकी हम बहुत सराहना करते हैं। अब जो महत्वपूर्ण है वह यह है कि यह युद्धविराम स्थिर रहे, दोनों पक्षों के महत्वपूर्ण हितों को ध्यान में रखते हुए उस संघर्ष के लिए द्विपक्षीय समाधान खोजने के लिए बातचीत हो सके। जर्मनी और भारत वर्षों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर नियमित बातचीत को बढ़ावा दे रहे हैं और हम इसे और तेज करने का इरादा रखते हैं।”

एस, जयशंकर ने कहा कि “मैं पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के तुरंत बाद बर्लिन आया हूं। भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता। भारत कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और भारत पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से व्यवहार करेगा। इस संबंध में किसी भी तरफ कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। हम जर्मनी की इस समझ को भी महत्व देते हैं कि हर देश को आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा करने का अधिकार है।”

First Published on: May 24, 2025 10:45 AM
Exit mobile version